टाटा पावर–DDL ने शुरू की 'विलेज सोलर ब्रांड एम्बेसडर उपभोक्ता' पहल
बरवाला गाँव ने सामूहिक सौर संकल्प लेकर रचा इतिहास, बना स्वच्छ ऊर्जा का प्रेरक मॉडल
स्वच्छ एवं सतत ऊर्जा को जन–आंदोलन का स्वरूप देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए टाटा पावर–दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर–DDL) ने अपने विलेज कस्टमर ग्रुप (VCG–Solar) के सहयोग से बरवाला गाँव स्थित बिरला मंदिर प्रांगण में मेगा सोलर अवेयरनेस कैम्प का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम में 200 से अधिक ग्रामीण उपभोक्ताओं की सक्रिय भागीदारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि बरवाला अब रूफटॉप सोलर अपनाने की दिशा में एक अग्रणी ग्राम बनकर उभर रहा है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा “सोलर संकल्प समारोह”, जिसमें बरवाला विकास मंडल के 50 सदस्यों, स्थानीय खिलाड़ियों, सामुदायिक प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने एकजुट होकर गाँव में रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने की शपथ ली। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को “विलेज सोलर ब्रांड एम्बेसडर उपभोक्ता” के रूप में नामित किया गया—जो ग्रामीण स्तर पर सौर नेतृत्व विकसित करने की दिशा में एक अभिनव एवं प्रेरक पहल है।
यह आयोजन स्थानीय पार्षद श्रीमती अंजू अमन दाबस तथा श्रीमती फ़िज़ा रविन्दर इंदरराज, समाजसेवी एवं माननीय दिल्ली मंत्री श्री रविन्दर इंदरराज की प्रतिनिधि, की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। दोनों विशिष्ट अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए ग्रामवासियों से बरवाला को एक “आदर्श सौर ग्राम” के रूप में स्थापित करने का आह्वान किया।
सौर जागरूकता को और अधिक सशक्त बनाने हेतु कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक सहभागितापूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें शामिल रहीं—
टाटा पावर–DDL की सोलर सखियों द्वारा गाँव के प्रमुख मार्गों पर सौर जागरूकता रैली
कंपनी विशेषज्ञों द्वारा रूफटॉप सोलर कार्यशाला, जिसमें स्थापना प्रक्रिया, सरकारी योजनाएँ, सब्सिडी एवं रखरखाव पर जानकारी दी गई
ऊर्जा संरक्षण, लागत बचत एवं पर्यावरण सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक
सौर ऊर्जा को अपनाने वाले 6 अग्रणी उपभोक्ताओं का सम्मान
15 युवा खिलाड़ियों का अभिनंदन, जिन्हें “सस्टेनेबिलिटी एम्बेसडर” के रूप में नामित किया गया
इच्छुक उपभोक्ताओं के लिए ऑन-द-स्पॉट सोलर पंजीकरण एवं साइट परामर्श सुविधा
उपभोक्ता सम्मान समारोह के दौरान प्रारंभिक सौर उपभोक्ताओं को उनकी प्रतिबद्धता एवं अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन टाटा पावर–DDL एवं VCG–Solar टीम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें बरवाला के नागरिकों, युवाओं, सामाजिक प्रतिनिधियों एवं सहयोगी संस्थाओं के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस आयोजन के माध्यम से टाटा पावर–DDL ने पुनः यह सशक्त संदेश दिया कि कंपनी की भूमिका केवल ऊर्जा वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि समुदायों को सशक्त बनाकर स्वच्छ, हरित एवं आत्मनिर्भर भविष्य का निर्माण करना उसका मूल उद्देश्य है। सामूहिक सहभागिता के साथ बरवाला गाँव अब एक प्रेरणादायी “सौर ग्राम के अग्रदूत” के रूप में स्थापित हो रहा है।
द्विजदास बसाक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO), टाटा पावर–DDL ने कहा: “टाटा पावर–DDL में हमारा दृढ़ विश्वास है कि स्वच्छ ऊर्जा की ओर संक्रमण समावेशी, समुदाय-आधारित और भविष्य के लिए तैयार होना चाहिए। ‘विलेज सोलर ब्रांड एम्बेसडर उपभोक्ता’ जैसी पहलें ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाकर भारत की नवीकरणीय ऊर्जा यात्रा का नेतृत्व करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। बरवाला गाँव के निवासियों द्वारा प्रदर्शित सामूहिक संकल्प इस बात की पुष्टि करता है कि जब तकनीक, जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता एक साथ आती हैं, तो सतत विकास एक साझा वास्तविकता बन जाता है। हम ऐसे मॉडलों को व्यापक स्तर पर लागू कर मजबूत, ऊर्जा-कुशल और आत्मनिर्भर समुदायों के निर्माण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध हैं।”
किरण गुप्ता, चीफ कमर्शियल, टाटा पावर–DDL ने कहा: “हमारा लक्ष्य है कि हर गाँव और हर उपभोक्ता स्वच्छ ऊर्जा का सक्रिय भागीदार बने। टाटा पावर–DDL समुदाय की सहभागिता के माध्यम से सौर ऊर्जा को जन-आंदोलन का रूप दे रहा है। बरवाला गाँव का यह प्रयास दर्शाता है कि जब स्थानीय नेतृत्व, युवा शक्ति और तकनीकी विशेषज्ञता एक साथ आती हैं, तो स्थायी एवं सकारात्मक परिवर्तन सुनिश्चित होता है।”


