एमिटी विश्वविद्यालय में ‘एक्सकनेक्ट - इंटर्नशिप फेयर 2025’ का आयोजन

एमिटी विश्वविद्यालय में ‘एक्सकनेक्ट - इंटर्नशिप फेयर 2025’ का आयोजन

छात्रों को उद्योगों में इंटर्नशिप प्रदान करने एंव प्रतिभाशाली छात्रों के साथ बातचीत के लिए उद्योगों को एक मंच प्रदान करने के लिए एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कोरपोरेट रिर्सोस सेंटर द्वारा ‘‘उद्योग इंटर्नशिप - भविष्य को सशक्त बनाने के लिए ज्ञान और अभ्यास को जोड़ना’’ विषय पर 17 से 21 मार्च 2025 तक ‘‘एक्सकनेक्ट - इंटर्नशिप फेयर 2025’’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ न्यूबर्ग इंजीनियिरिंग लिमिटेड के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी, श्री विनय कौशिक, एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला, ओपन हेल्थ सिस्टम लैबोरेटरी के उपाध्यक्ष श्री जीवन सैनी, नेशनल फिजिक्स लैबोरेटरी की प्रिसिंपल वैज्ञानिक डा पारमीता गुहा, ग्रांट थॉर्नटन भारत एलएलपी के पाटर्नर रोहित भारत दास और एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डा मनोज पांडेय द्वारा किया गया।

यूबर्ग इंजीनियिरिंग लिमिटेड के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी विनय कौशिक ने कहा कि यह युग तकनीकी का युग है और आप युवा छात्र तकनीकी के उपयोग के मामले में हमसे कही आगे है जो आपके लिए बेहद आवश्यक है। किसी भी संस्थान में केवल इंर्टनशिप इसलिए मत किजिए क्योकी यह पाठयक्रम का अनिवार्य हिस्सा है हमेशा कुछ नया सीखने की चाह रखें। इंटर्नशिप अत्यंत महत्वपूर्ण है जो आपके कौशल, व्यक्तित्व के विकास, संचार कौशल के विकास में सहायक बनता है। उन्होनें छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि सदैव जिज्ञासु बने और प्रश्नों को पूछें, कुछ नया सीखें।

एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी छात्र के विकास में इंर्टनशिप बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह उद्योगो की ओर बढ़ाये गये आपके पहले कदम इंगित करता है। कुछ सालो में ही रोजगार कौशल की मांग में काफी बदलाव आ गया है ऐसे में विशेषज्ञों द्वारा आपको नवीनतम कौशल के विकास की जानकारी प्रदान की जा रही है। आज उद्योगों को बाजार के लिए पूरी तरह से तैयार कुशल मानव संसाधन की आवश्यकता है जो आपको पहले दिन से ही नतीजे प्रदान करें। इंर्टनशिप आपके अंदर उन्ही कौशलों को विकसित करेगी।

ओपन हेल्थ सिस्टम लैबोरेटरी के उपाध्यक्ष जीवन सैनी ने कहा कि इंर्टनशिप आपको अकादमिक संस्थानो से स्नातक बने छात्र से उद्योगों के व्यवसायिक व्यक्ति के रूप में परिवर्तीत कर देता है। अभी तक आप एक सीमित क्षेत्र में ज्ञान अर्जित कर रहे थे अब आपको बृहद क्षेत्र में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। जहां हर रोज कुछ नया सीखेगें।

नेशनल फिजिक्स लैबोरेटरी की प्रिसिंपल वैज्ञानिक डा पारमीता गुहा ने कहा कि वर्तमान मे ंसाइबर सुरक्षा सहित डिजिटल मैट्रोलॉजी आदि में अनुसंधान हेतु छात्रों के लिए काफी अवसर उपलब्ध है और छात्र इंर्टनशिप के लिए आवेदन दे सकते है।

ग्रांट थॉर्नटन भारत एलएलपी के पाटर्नर रोहित भारत दास ने कहा कि किसी भी भविष्यवाणी करने का सबसे अच्छा तरीका उसमें निवेश करना है। यह एक डिजिटल परिवर्तन की यात्रा है। आज हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने भी एआई की भूमिका और अर्थव्यवस्था में विकास को बताया है इसलिए छात्रों को इंर्टनशिप के लिए एआई, साइबर सुरक्षा आदि क्षेत्रों में विशेष घ्यान देना चाहिए और प्रयोगिक कौशल का विकसित करना चाहिए।

एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डा मनोज पांडेय ने अतिथियांें का स्वागत करते हुए कहा कि छात्र मई के दूसरे सप्ताह से जुलाई 2024 के दूसरे सप्ताह तक 6-8 सप्ताह की अवधि के लिए ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए उपलब्ध होंगे, जो उनके इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में एकीकृत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम का हिस्सा है। एक्सकनेक्ट - इंटर्नशिप फेयर 2025 नियोक्ताओं को इंजीनियरिंग की सभी धाराओं के लगभग 1,000 प्री-फाइनल वर्ष के यूजी और पीजी छात्रों के साथ सीधे बातचीत करने का अवसर देता है। यह कार्यक्रम नियोक्ताओं को योग्यता, व्यक्तित्व, दृष्टिकोण, क्षमता और इच्छा के सही मिश्रण वाले उम्मीदवारों की पहचान करने की अनुमति देगा जो उनके संगठन की संस्कृति, दर्शन और नौकरी के अवसरों के लिए सबसे उपयुक्त हैं।

इस अवसर पर उद्योगों के विशेषज्ञों जैसे सेल्सफोर्स के इंडिया लीड पाटर्नर सक्सेस और इकोसिस्टम ग्रोथ के सीनियर मैनजर युधिष्ठिर यादव, सोपरा बैकिंग साफ्टवेयर की मानव संसाधन प्रमुख सुश्री नताशा सिंह, इनफोसिस -डिजिटल एक्सपिरियंस बिजनेस यूनिट की रणनीति और योजना प्रमुख सुश्री अमिशा जैन, नेटपोलियन के सीटीओ श्री गौरव रानडे, एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्लेसमेट और इंडस्ट्री रिलेशन की उप निदेशक डा माधुरी कुमारी आदि ने अपने विचार रखे।