लक्ष्मी नारायण मंदिर में योग साधना कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज प्रात: योग साधना का कार्यक्रम बहुत अधिक उत्साह से सम्पन्न हुआ। दीप प्रज्वलन मंदिर के महासचिव ओ. पी. गोयल, योगाचार्य सी. पी. सिंह, योगाचार्या कुशल, कोषाध्यक्ष जी. के. बंसल, व मंदिर के उपस्थित मैनेजिंग ट्रस्टीज़ व अन्य साधकों द्वारा किया गया।

प्रारम्भ में जे. एम. सेठ ने मंदिर का इतिहास व मंदिर के विभिन्न कार्यक्रमों व उपलब्धियों के बारे में संक्षेप में प्रस्तुति की।
तत्पस्चात योगाचार्यजी ने वरिष्ट लोगों के लिए योगा के महत्त्व की चर्चा की व कुशल ने गणेश प्रार्थना के बाद योगा अभ्यास का शुभारम्भ किया। योगाचार्यजी ने विभिन्न प्राणायाम व अन्य योग विधि जो विशिष्ट पुरूष व स्त्रियाँ आसानी से कर सकें का अभ्यास कराया।

कार्यक्रम की सफलता को घ्यान में रखते हुए और योगाचार्य जी की अनुमति के बाद इस कार्य क्रम को मंदिर में अभी कुछ समय तक प्रति रविवार करने का निश्चय किया गया।
हरीश सभरवाल व अशोक गुप्ता ने सभी साधकों को अनुरोध किया की चाय- बिस्कुट के प्रसाद के बाद ही प्रस्थान करें।
अंत में आर. के. भट्ट ने सबका धन्यवाद करते हुए वोट ओफ़ थैंक्स किया व उसके उपरांत कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।


