गौतमबुद्ध नगर में श्रमदान कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी ने दिखाई जनसेवा की मिसाल

राज्यसभा सांसद संजय सिंह का विपक्ष पर हमला "जनता की सेवा में नाकाम सरकारें सिर्फ दिखावा करती हैं"
गौतमबुद्ध नगर: स्वच्छता सिर्फ एक दिन का काम नहीं, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इसी भावना के साथ आम आदमी पार्टी ने आज गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-8, मस्जिद के पास एक भव्य श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया। इस सफाई अभियान में राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने स्वयं झाड़ू उठाकर श्रमदान किया। उनके साथ तिमारपुर के पूर्व विधायक दिलीप पांडेय और बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की खबर मिलते ही प्रशासन ने आनन-फानन में सफाई शुरू कर दी, लेकिन वह सिर्फ ऊपरी दिखावा था। जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर स्थिति देखी, तो पाया कि सफाई अधूरी थी, जगह-जगह कचरा फैला था। इसके बाद सांसद संजय सिंह और पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुद सफाई अभियान शुरू किया और पूरे इलाके को स्वच्छ किया।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सरकार और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा कहा सरकारें केवल घोषणाएं करती हैं, लेकिन जब काम करने की बारी आती है, तो ये सिर्फ दिखावा करके जनता को गुमराह करने लगती हैं। प्रशासन को हर दिन सफाई करनी चाहिए, लेकिन यह तभी सक्रिय होता है जब हम श्रमदान के लिए पहुंचते हैं। आम आदमी पार्टी सिर्फ भाषण नहीं देती, बल्कि ज़मीन पर उतरकर जनता के लिए काम करती है। अगर सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल है, तो हमें ही आगे आकर अपने शहर को स्वच्छ बनाना होगा।
पूर्व विधायक दिलीप पांडेय ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया और प्रशासन की नाकामी पर सवाल उठाए कहा जो प्रशासन हर दिन सफाई करने में असमर्थ है, वह सिर्फ हमारे आने की खबर सुनकर घबराहट में सफाई शुरू कर देता है, लेकिन अधूरी छोड़ देता है। जनता को समझना होगा कि यह कोई एक दिन की मुहिम नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाला अभियान है। आम आदमी पार्टी ने यह साबित कर दिया है कि हम सिर्फ बातों में नहीं, बल्कि काम में विश्वास रखते हैं।
जिलाध्यक्ष राकेश अवाना "श्रमदान सिर्फ सफाई का कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है" इस कार्यक्रम के आयोजक और गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने कहा स्वच्छता को हमें एक आंदोलन बनाना होगा। अपने श्रमदान से यह साबित किया कि संकल्प हो, तो किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। आम आदमी पार्टी हमेशा जनता के साथ खड़ी है और हम इस स्वच्छता अभियान को और आगे बढ़ाएंगे।
युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने कहा युवाओं को सोशल मीडिया पर बहस करने के बजाय ज़मीन पर आकर बदलाव का हिस्सा बनना चाहिए। यह श्रमदान कार्यक्रम समाज को जागरूक करने का एक जरिया है।
व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष छवि यादव ने कहा व्यापारी समुदाय को भी स्वच्छता में अपनी भूमिका निभानी होगी। स्वच्छ परिवेश से व्यापार भी बढ़ता है और समाज भी स्वस्थ रहता है।
राष्ट्रीय गान के साथ श्रमदान कार्यक्रम का समापन
सफाई अभियान के बाद सभी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर राष्ट्रीय गान गाया। इससे पूरे माहौल में राष्ट्रप्रेम और सामूहिक प्रयास की भावना जागृत हुई। स्थानीय निवासियों ने आम आदमी पार्टी की इस पहल की प्रशंसा की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया।
इस अवसर पर जिला महासचिव कैलाश शर्मा ,दिलदार अंसारी, जयकिशन जयसवाल, नितिन प्रजापति,मुन्ना गुप्ता, राहुल सेठ,सतीश गौतम, इम्तियाज़ अहमद अफजल चौधरी माधव मिश्रा,विवेक शर्मा,प्रिंस राजौरिया,राजेंद्र तोमर,बॉबी, राजकुमार सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।