धर्मांगतपुर मे भूसे मे मिला शव, पुलिस जांच मे जुटी

धर्मांगतपुर मे भूसे मे मिला शव, पुलिस जांच मे जुटी

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव के पास स्थित श्मशान घाट के पास स्थित टीनशेड में रखे भूसा में एक युवक का सड़ा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया गया है कि शनिवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे दुल्लहपुर क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव के पास स्थित श्मशान घाट के पास कुछ लड़कें जामुन तोड़ रहे थे। इसी दौरान एक जामुन वहां पर स्थित रमेश राजभर के भूसा रखे टीनशेड में जा गिरा। जामुन लेने के लिए जब लड़के टीनशेड के पास पहुंचे तो भूसा के अंदर से एक व्यक्ति का हाथ निकल हुआ नजर आया और बदबू भी उठ रहा था। लड़कों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। लोगों ने भूसा हटाया तो देखा कि एक युवक का सड़ा हुआ शव पड़ा था। इसकी सूचना पुलिस को दी।कुछ ही देर में दुल्लहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुल्लहपुर और बिरनो सीमा विवाद की वजह से आधा घंटा तक शव पड़ा रहा। बाद में दुल्लहपुर सीमा की घटना होने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना लाई। थाना पहुंचे धर्मागतपुर गांव निवासी बासुदेव राजभर ने मृतक का पहचान अपने पुत्र नंदकिशोर राजभर (28) के रूप में की। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि मृतक नंद किशोर विक्षिप्त था और 3 जून से लापता था। आसपास उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था। इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के मुताबिक मृतक नंदकिशोर विक्षिप्त था।