आरडब्ल्यूए-11 ने महायज्ञ के साथ किया नववर्ष का स्वागत

आरडब्ल्यूए-11 ने महायज्ञ के साथ किया नववर्ष का स्वागत

नोएडा। सेक्टर-11 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनुज गुप्ता और महासचिव दिनेश कृष्णन व उनकी संपूर्ण टीम के नेतृत्व में सेक्टर- 11 के 64 परिवारों ने नववर्ष का स्वागत बारात घर में महायज्ञ करके किया। अनुज गुप्ता ने बताया कि पहले यह हवन बारात घर के प्रांगण में होना था लेकिन बरसात के चलते इसे बारात घर के अंदर करना पड़ा।

इस कार्य में सभी आरडब्ल्यूए निवासियों ने भरपूर सहयोग किया और हवन करके पुण्य के भागी बने। पूजन हवन के बाद भंडारा प्रसाद का भी वितरण हुआ। जिसका लाभ हवन में शामिल यजमान परिवारों के अलावा समस्त सेक्टरवासी व राहगीरों ने भी उठाया।

बता दें कि कि आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनुज गुप्ता के नेतृत्व में पिछले वर्ष भी एक महायज्ञ का अनुष्ठान हुआ था। जिसमें सेक्टर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था और वैसा ही माहौल आज भी देखने को मिला।