सास का अंतिम संस्कार करने गया दामाद गंगा में डूबा

सास का अंतिम संस्कार करने गया दामाद गंगा में डूबा

गाजीपुर मरदह

थाना क्षेत्र के तरछा (चौबेपुर) गांव निवासी गुड्डू राजभर उम्र 46 पुत्र रामजन्म राजभर अपनी सास की अंतिम संस्कार में गाजीपुर गंगा घाट पर गया हुआ था जिसका स्नान करने के दौरान गंगा में डूबने से मौत हो गई।

कहते हैं कि होनी को कोई टाल नहीं सकता हुआ भी वही गुड्डू राजभर वाराणसी में रहकर मजदूरी का कार्य करता था और किसी तरीके से अपने परिवार का पालन पोषण करता था लेकिन गुड्डू राजभर के लिए शुक्रवार का दिन अशुभ साबित हुआ क्योंकि अपनी सास दुलारी देवी उम्र 65 वर्ष निवासी दुल्लहपुर की मृत्यु की खबर पाकर गंगा घाट पर गया हुआ था ।अंतिम क्रिया कर्म होने के बाद अपने संबंधियों के साथ वह पोस्ता घाट पर स्नान करने के लिए चला गया स्नान करने के दौरान ही किसी कारण वह गहरे पानी में चला गया जब तक वहां मौजूद लोगों की नजर पड़ती तब तक वह गंगा में समा चुका था।

 तभी ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान चंद्रभान राजभर वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर गंगा घाट के आसपास खोजने की जुगत में जुट गए लेकिन कहीं कुछ अता पता नहीं चला वहां मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद प्रशासन को खबर भेज दी गई थी लेकिन प्रशासन के देर से पहुंचने व ऐसे स्थान जहां पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोग स्नान करने पहुंचते हैं वहां पर सुरक्षा व्यवस्था की कोई भी इंतजाम नहीं होने के कारण मृतक को नहीं ढूंढा जा सका मौजूद लोगों ने बताया कि अगर प्रशासन यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करती तो शायद यह घटना घटित नहीं होती।