सेक्टर 11 आरडब्ल्यूए ने कराया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

नोएडा। सेक्टर 11 आरडब्ल्यूए द्वारा रविवार को सेक्टर 11 के बारात घर में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें 6 टीमों ने भाग लिया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि टूर्नामेंट में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। जो की एन और टी ब्लॉक की एक टीम, पी ब्लॉक की दूसरी टीम, आर ब्लॉक की तीसरी टीम, एल ब्लॉक की चौथी टीम, पांचवी टीम के ब्लॉक की और छठवीं टीम धवलगिरी एस ब्लॉक और के ब्लॉक की थी। मैच 10-10 ओवर का था और प्रत्येक टीम में 8-8 खिलाड़ी थे। फाइनल मैच आर ब्लॉक और एल ब्लॉक की टीम के बीच खेला गया।
एल ब्लॉक टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 ओवर में 8 विकेट खोकर 20 रन बनाए। जबकि आर ब्लॉक टीम ने पांच ओवर में ही 21 रन बनाकर मैच जीत लिया। बॉलर अभिषेक द्विवेदी ने हैट्रिक लगाई और उन्हें बेस्ट बॉलर का खिताब मिला।
आर ब्लॉक की टीम में राघव सिंह, हर्ष राणा, विकास, दिव्यांश कुमार, हितेश भाकुनी, नितिन चौधरी, राहुल और मयंक ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जबकि रनर अप रही टीम एल ब्लॉक में जय, आयुष, युवी, अंकित, तरुण, संकल्प, अरमान और मनीष जैसे मंझे खिलाड़ी थे। मैच में अंपायर की जिम्मेदारी गिरीश नारंग और वाहिद ने निभाई।
सेक्टर 11 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि हार जीत कोई मायने नहीं रखती। सभी का प्रदर्शन अच्छा था। टूर्नामेंट में गिरीश नारंग और कुंवर सिंह का भी भरपूर सहयोग रहा उन्हीं की अध्यक्षता में पूरा टूर्नामेंट संपन्न हुआ।