गो विधायकों का शंकराचार्य ने कराया सपथ ग्रहण समारोह
गो विधानसभा सत्र होगा चालू, सनातनी भारत में विदेशी राजनीति देश के पतन का मूल कारण है
पटना-बिहार। आज जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने गो विधायकों को शपथ दिलाई और अतिशीघ्र गो विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा और उसमें कई प्रस्ताव पारित किया जाएगा। विधानसभा जैसी होगी कार्रवाई।

विश्वगुरु जैसा आदर सूचक शब्द भी आज के भारत में ज़ुमले जैसा लगता है क्यो की भारत जो सनातन संस्कृति का मूला है जो हमारी देवभूमि, धर्मभूमि और कर्मभूमि है वहाँ रूस, चीन, ब्रिटेन और अमेरिका की संस्कृति राजनीति के रूप में भारत को निगल रही है, आज भारत के हित की बात नहीं विदेशी सत्ता को प्रसन्न रखने बाली सरकारे यहाँ स्थापित हो रही है जिस कारण भारत अपनी सभ्यता और संस्कृति-विरासत से दूर हो रहा है, जब किसी राष्ट्र की मूल भावना पर उसका अधिकार समाप्त हो जाता है तब वह देश ग़ुलाम होता जाता हैं ।
आज पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए जगतगुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुकेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि भारत दिन प्रतिदिन अपने मूल से दूर हो रहा है, मीडिया ने भ्रम पैदा कर आधुनिकता के प्रदर्शन को ही यहाँ की संस्कृति स्थापित करने का कार्य किया जिस कारण आज का युवा अपने देश के भूगोल, इतिहास, संस्कृति, सभ्यता, संस्कारों और विरासतों से अनजान हो रहा है यह दुर्भाग्य पूर्ण है ।
शंकराचार्य जी ने कहा कि भारत के मूल में धर्म का स्थान है और धर्म की शक्ति गो माता में निहित है जब देश में माँ रूपा गो की निर्मम हत्या हो रही हो उस परिस्थिति में देश को बचाने की और जानता को पापी होने के कारण से अवगत करा कर धर्म पथ पर ले आने का दायुत्व धर्म प्रमुखों का ही होता है ।
इसी लिए हमने दिनांक १३/०९/२०२५ से १३/१०/२०२५ तक निरन्तर बिहार प्रदेश के सभी जिलों में पहुँच कर जानता को वर्तमान राजनैतिक सत्यता से अवगत कराया, गो माता का संरक्षण, सम्बर्धन हो गो हत्या बंद हो और वेदलक्षणा गो माता राष्ट्रमाता घोषित हो, भारत सनातनी राजनीति का पोषक बने इस हेतु बिहार की लगभग 200 विधान सभाओं में गो माता के रक्षा की प्रतिज्ञा करने बाले प्रत्याशी चुनाव लड़े जिनके वोटो की संख्य ५ लाख ८६ हज़ार रही अर्थात् बिहार में इतने गो भक्त चिह्नित हुए ।
बिहार की सभी विधान सभाओं में गो विधायकों का आज शपथ ग्रहण हुआ सभी ने प्रतिज्ञा की वह गो माता के रक्षार्थ और सनातनी राजनीति को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास रत रहेगे ।
शंकराचार्य जी ने कहा कि जल्दी ही गो सेना का गठन किया जाएगा हमारे प्रशिक्षित गो सैनिक गो माता की रक्षा हेतु सड़को में, जिलों के और प्रदेशों के बार्डर में तैनात रहेगे, अब किसी भी क़ीमत पर धर्म का विनाश हमे स्वीकार नहीं होगा ।


