स्वास्थ्य सुविधाओं की तरह स्वच्छता को जोड़ा जन अभियान से - धनंजय प्रजापति

गाजीपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन "सेवा पखवाड़ा" के आज चौथे दिन भारतीय जनता पार्टी ने जिले भर मे स्वच्छता का महा अभियान चलाया। इस मौके पर भाजपा नेता व प्रधान प्रतिनिधि धनंजय प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिया गया स्वच्छता का संदेश आज देशवासियों के लिए मुलमंत्र बन गया है,और लोगों की भावनाओं मे स्वविवेक से स्थापित है।
साथ ही स्वतंत्रता के बाद देश मे स्वास्थ्य सुविधाओं की तरह स्चच्छता को जन अभियान से जोडकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी को जो प्रेरणा प्रदान की है उसका परिणाम दिखने लगा है ।
भाजपा नेता व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धनंजय प्रजापति के नेतृत्व मे सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आज स्वच्छता का कार्यक्रम समपन्न हुआ। धनंजय प्रजापति ने कहा कि भारत सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत के उद्देश्य को लेकर समाज मे जो संदेश दिया वह आज जनांदोलन बन चुका है ।और यह निश्चित है कि इसका लाभ आज लोगों के दैनिक जीवन मे मिलने लगा है।माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 से 2 अक्टूबर सेवा पखवाड़ा
कार्यक्रम में , सभी भाजपा कार्यकर्ता एवम् पदाधिकारियों के साथ ग्राम सभा, मलेठी में ,ग्रामप्रधान पति धनंजय प्रजापति के नेतृत्व में अमृत सरोवर स्वच्छता अभियान के तहत , जिला मंत्री प्रवीण कुमार सिंह, भोजापुर मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह मंडल महामंत्री,अभिषेक चौहान , भाजपा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा गाजीपुर, अनिल राजभर जी , बूथ प्रमुख किशन सिंह,बृजेश ,अखिलेश पाण्डेय, महेश बारी, अरविंद सिंह, चंद्रभान सिंह,ऋषि ,रवि,विनोद, मुलायम, अन्य सहयोगियों के साथ वृक्षा रोपड़ एवं सफाई का कार्य किया गया।