38वी पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता में गौतम बुध नगर टीम ने फाइनल में बनाई जगह
मेरठ।PNI News। मेरठ जॉन की अंतर्जनपदीय 38वी पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक जनपद मुज्जफरनगर के सर्विस क्लब में आयोजित की जा रही हैं, जिसका उद्धघाटन पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया।

मेरठ जॉन के समस्त जनपदों से आई महिला व पुरुष की टीमो ने अपने दमखम दिखाए कई मुकाबले बहुत कड़े हुवे, जिसमें कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुरुष टीम ने फाइनल में जगह बनाई, सेमीफाइनल में जनपद मेरठ से गौतमबुद्धनगर टीम का सेमीफाइनल मैच हुवा।

टीम कैप्टन सब इंस्पेक्टर वरुण पँवार व गगन पासवान तथा अखिलेश यादव ने टीम कोच अशोक त्यागी के निर्देशन में उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुवे मेरठ को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई, जिनका मुकाबला फाइनल में हापुड़ की टीम से होगा, हापुड़ ने सेमीफाइनल में मुज्जफरनगर को हराकर फाइनल में जगह बनाई।


