दिव्य श्री राम कथा का प्रथम चरण नोएडा स्टेडियम में शुरू

दिव्य श्री राम कथा का प्रथम चरण नोएडा स्टेडियम में शुरू

नोएडा। श्री जी रसोई की सहायतार्थ आज से दिव्य श्री राम कथा का प्रथम चरण नोएडा स्टेडियम में शुरू हुई, कथा व्यास परम पूज्य संत विजय कौशल महाराज के श्रीमुख से भगवान राम के जीवन से सीख लेने और उनके जीवन का अनुसरण करने का मार्गदर्शन मिला। आज की कथा में महाराज जी ने भगवान शंकर देवी सती एवं भक्तराज ध्रुव के साथ-साथ बहुत सारी कथाएं सुनाई।

 कथा के पहले दिन हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम शिव प्रताप शुक्ल, गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम, एचपीडीए के सीईओ नितिन गौड़, मुखिया यजमान नवेध शर्मा के साथ अनेक गणमन्यौ एवं भक्तों ने कथा का श्रवण किया। मंगलमय परिवार

नोएडा के संरक्षक महेश गुप्ता ने सबसे निवेदन किया कि सभी भक्त अधिक से अधिक संख्या में आएं और पुण्य प्राप्त करें। आज की कथा में काई ऐसे प्रसंग आए जब भक्त भाव विभोर हुए।

इस अवसर पर नेवैद्य शर्मा, परमात्मा शरण बंसल, धर्मपाल गोयल, एन के अग्रवाल, एस एन गोयल, प्रमोद शर्मा, संजय गोयल, संजय गुप्ता, संदीप अग्रवाल, बलराज गोयल , महेंद्र शाह, विमल अग्रवाल, मुकुल वाजपेयी, राजीव अजमानी, संदीप तायल, पवन शर्मा, संजय बाली, अजय पुन्डीर, विनय अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।