डीएवी पब्लिक स्कूल, नोएडा में गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी ने मचाई धूम

नोएडा। डीएवी पब्लिक स्कूल नोएडा में विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।इसमें जीवन के विभिन्न पहलुओं में गणित के महत्व को दर्शाया गया ।अनुभव पर आधारित खेल-खेल में से गणित के विभिन्न चिह्नों को रोचक ढंग से प्रदर्शित किया गया ।विज्ञान एवं गणित से सम्बन्धित आकार और अंक हमारे जीवन के हर पहलू से किस तरह जुड़े हुए हैं, इन्हें हम समाज में हर जगह जीते हैं ।
इस महत्वपूर्ण तथ्य को दर्शाया गया कि समाज में चहुँओर गणित एवं विज्ञान का साम्राज्य व्याप्त है ।छात्रों के इन प्रयासों ने इस अवसर की गरिमा को दुगुना किया । कह सकते हैं कि आज की प्रदर्शनी ने गणित एवं विज्ञान के प्रति उदासीन होते छात्रों में भी एक नया उत्साह व रुचि उत्पन्न करने का सराहनीय कार्य दिया ।
कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चित्राकांत और जूनियर वर्ग की संचालिका श्रीमती रेणु छिब्बर ने छात्रों को संबोधित करते हुए विज्ञान एवं गणित को दिन-प्रतिदिन के जीवन के अनुभवों से जोड़कर रुचिकर बनाया गया ।विद्यालय में ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सामजस्य,तथा आत्म निर्भरता आदि गुण पैदा करते हैं।