अवैध नशे के खिलाफ ‘सिनर्जी’ प्रोजैक्ट को मिलेगी नई गति

अवैध नशे के खिलाफ ‘सिनर्जी’ प्रोजैक्ट को मिलेगी नई गति

हग्स लाइफ हॉलिस्टिक और गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में हुई अहम बैठक

गौतम बुद्ध नगर।  मानसिक स्वास्थ्य, नशा मुक्ति एवं पुनर्वास के क्षेत्र में कार्यरत हग्स लाइफ हॉलिस्टिक संस्थान द्वारा पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के सहयोग से संचालित प्रोजैक्ट “सिनर्जी” को अब जिले में और प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। यह जानकारी संस्थान की ओर से ज़ारी प्रैस विज्ञप्ति में दी गई।

संस्थान के अध्यक्ष लवलिट पीर ने बताया कि 17 नवंबर 2025 को पुलिस कमिश्नर कार्यालय में हुई भेंटवार्ता के दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अवैध नशे, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के विरुद्ध कड़े कदम उठाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रोजैक्ट "सिनर्जी" को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की आधुनिक तकनीक से जोड़कर शिक्षा, ज्ञान एवं जागरूकता के माध्यम से इसे और प्रभावी बनाया जाएगा। साथ ही जिले में अवैध नशे अब के रोकथाम को लेकर कई नए प्रावधान लागू किए जाएंगे।

इस अवसर पर अध्यक्ष लवलिट पीर ने पुलिस कमिश्नर को अवगत कराया कि हग्स लाइफ हॉलिस्टिक संस्थान के ‘आइकॉन एंबैसडर’ प्रसिद्ध एंकर ‘सनसनी फेम श्रीवर्धन त्रिवेदी’ हैं, जिनका 18 नवंबर को जन्मदिवस है। इस पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने श्रीवर्धन त्रिवेदी की कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अवैध नशे के अपराधों के खिलाफ संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की और आगे सहयोग का भरोसा दिलाया।

साभार : रचना वशिष्ठ