एक अधिकारी ऐसी भी- बाढ़ पीड़ितों की मदद को पहुंची सोनल गोयल, बांटे कपड़े, खाद्य सामग्री और सैनिट्री पैड

एक अधिकारी ऐसी भी- बाढ़ पीड़ितों की मदद को पहुंची सोनल गोयल, बांटे कपड़े, खाद्य सामग्री और सैनिट्री पैड

नई दिल्ली। यमुना नदी का जल स्तर एक बार फिर लगातार बढ़ रहा है। और उसके साथ ही राहत कैम्पों में रह रहे सैकड़ों परिवारों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। बहुत ही मुश्किल परिस्थिति में किसी तरह वक़्त गुज़ार रहे लोगों के लिए एक-एक दिन, एक-एक साल की तरह बीत रहा है।

इस बीच बाढ़-पीड़ितों की मदद के लिए कई व्यक्ति और संस्थाएं सामने आई हैं। उन्हीं में से एक हैं त्रिपुरा भवन में रेज़िडेंट कमिश्नर के पद पर तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सोनल गोयल। सोनल गोयल आज दिल्ली में यमुना के नज़दीक खादर के इलाक़े में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को कपड़े, खाद्य सामग्री, महिलाओं को सैनिट्री पैड और बच्चों को फ्रूटी और बिस्किट के पैकेट बांटती हुई नज़र आयीं।

पहले भी जा चुकी हैं बाढ़ पीड़ितों के बीच

सोनल गोयल ने बताया कि, मैं एक हफ़्ते पहले भी इस क्षेत्र में एक ग़ैर-सरकारी संस्था के बुलावे पर आई थी। उस समय मैंने इस इलाक़े में घूम-घूमकरमहिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, स्कूली छात्रों आदि से बात की और उनकी समस्यायें जानने का प्रयास किया। महिलाओ ने मुझे बताया कि शौचालयकी बड़ी समस्या है। मुझे समझते देर नहीं लगी कि तिरपाल के नीचे गुज़र-बसर रही इन महिलाओं को माहवारी के दिनों में कितनी मुश्किलें आएंगी। तभी मैंने सोच लिया था कि इन महिलाओं के लिएव्यक्तिगत स्तर मुझसे जो भी बन पड़ेगा, उसे करने का प्रयास करुंगी।

महिला होने के नाते समझा महिलाओं का दर्द

सोनल गोयल ने आगे बताया कि यहाँ सैकड़ों परिवार हैं मगर उनके लिए गिने-चुने शौचालय हैं। एक ही शौचालय को महिला और पुरुष दोनों उपयोग करते हैं, इससे महिलाओं को इंफ़ेक्शन होने का ख़तरा बहुत बढ़ जाता है। माहवारी के मुश्किल दिनों में तो गंदे शौचालय के इस्तेमाल से महिलाओं को इंफ़ेक्शन और बीमारी होने का ख़तरा और भी ज़्यादा बढ़ जाता है। इसीलिए मैंने महिलाओ को सैनिट्री पैड बांटे हैं ताकि वो बीमार न पड़ें और इन मुश्किल दिनों में उनकी परेशानी कुछ कम हो सके।

सोशल मीडिया पर चर्चित हैं सोनल गोयल

बताते चलें कि सोनल गोयल, सोशल मीडिया में काफ़ी पॉप्युलर हैं। लाखों लोग उन्हें फ़ॉलो करते हैं। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स और समाज-सेवा से जुड़े कामों को लेकर वो अक्सर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर वो इन कार्यक्रमों की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। कुछ हफ़्ते पहले ही आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को एजुकेशन किट बांटते हुए उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।